TIL Desk लखनऊ:यूपी पुलिस की परीक्षा पूरी हो गई लगभग 32 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। लाखों उम्मीदवारों के बीच में लखनऊ के आदर्श पांडे सबसे अधिक चर्चा का केंद्र बने। आदर्श ने यूपी पुलिस का फॉर्म भरा था लखीमपुर खीरी उन्हें सेंटर मिला था। परीक्षा देने वो स्पाइडर-मैन के कपड़ों में परीक्षा केंद्र पहुंच गए। स्पाइडर-मैन के वेशभूषा में देखकर सभी लोग हैरान रह गए । वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी।
स्पाइडर-मैन के कपड़ों में परीक्षा में नहीं बैठा:
बातचीत में आदर्श पांडे (स्पाइडर-मैन) ने बताया कि बचपन से ही स्पाइडर-मैन को पसंद करते हैं और फिल्में देखते हैं। आदर्श बताते हैं कि वह पुलिस को सुपर हीरो मानते हैं। इसलिए जब यूपी पुलिस का पेपर देने गए तो स्पाइडर-मैन के गेट-अप को अपनाया। 30 अगस्त को उनकी परीक्षा थी और एक दिन पहले ही वह लखीमपुर खीरी पहुंच गए थे। आदर्श ने बताया कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए वीडियो बनाते हैं। कंटेंट बनाने के लिए वह कई घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए स्पाइडर-मैन की वेशभूषा में होने के कारण लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे और फोटो वीडियो वायरल हो गई।
पुलिस और सेना के जवान है सुपर हीरो:
आदर्श पांडे ने बताया कि स्पाइडर-मैन की वेशभूषा में परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं गए थे। परीक्षा केंद्र के बाहर वीडियो बनाने के लिए स्पाइडर-मैन के कपड़े पहने थे। परीक्षा देने गए तो सामान्य अभ्यर्थियों की तरह ही कपड़े पहन कर गए। परीक्षा देकर जब बाहर निकले तो वापस स्पाइडर-मैन के कपड़े पहन लिया। स्पाइडर-मैन की वेशभूषा में ही लखीमपुर भ्रमण किया और वीडियो बनाई। आदर्श ने बताया कि पेपर बहुत अच्छा नहीं हुआ ना बहुत खराब उम्मीद करते हैं कि सेलेक्शन हो जाएगा। पुलिस में जाकर लोगों की सेवा करना चाहता हूं। स्पाइडर-मैन , सुपर-मैन तो बस पर्दे के सुपर हीरो हैं। हमारे समाज के असली हीरो सेना के जवान , पुलिस के जवान और डॉक्टर हैं।