TIL Desk लखनऊ:👉आपसी सौहार्द बढ़ाने एवं फिट इंडिया मूवमेंट के तहत शरीर को फिट रखने के लिए दिनांक 17.08.24 की G-20 रोड पर सशस्त्र सीमा बल के सीमांत मुख्यालय लखनऊ एवं चतुर्थ वाहिनी लखनऊ के द्वारा 05 किलोमीटर की दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
जिसका शुभारंभ रतन संजय आईपीएस, महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय लखनऊ के द्वारा किया गया और महानिरीक्षक एवं सभी अधिकारियों एवं जवानों ने इसमें भाग लिया | जिसमें जगदीप पाल सिंह उपमहानिरीक्षक ,दौड़ में विजेता रहे |
जिनके हौसले को बढ़ाने के लिए महानिरीक्षक महोदय द्वारा उन्हें पुरस्कार देने की बात की गई | आईजी ने बताया कि दौड़ने/व्यायाम करने से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहता है और उन्होंने अगले महीने आयोजित होने वाले AIPWC-2024 में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की ।
इस मौके पर जगदीप पाल सिंह उपमहानिरीक्षक, महेश कुमार, उपमहानिरीक्षक, अरविंद कुमार कमांडेंट, नितिन गुप्ता 2ic, अमित तिवारी, DC , अवनीश चौबे ,DC इसके अलावा और भी एसएसबी के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे ।