TIL Desk लखनऊ: कुकरैल नदी की जमीन पर अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर। अकबरनगर में ध्वस्तीकरण अभियान का कार्य हुआ पूरा, अब मलबा हटाना शुरू।
अवैध बने 1169 आवास और 101 कॉमर्शियल निर्माण हुए ध्वस्त। दिसंबर 2023 से शुरू हुआ था अतिक्रमण हटाने का अभियान। अभियान में करीब 24.5 एकड़ जमीन पर बने 1800 से अधिक अवैध निर्माण जमींदोज।
शासन के निर्देश पर सर्वे के दौरान नदी की जमीन पर बड़ी संख्या में अवैध निर्माण की बात आई थी सामने। अब इस क्षेत्र को इको टूरिज्म का हब बनाएगी योगी सरकार।
लखनऊ के चिड़ियाघर को भी इसी जगह पुनर्स्थापित किए जाने की है योजना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुकरैल नदी के पुनर्जीवन के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी लड़ाई। सीएम के प्रयासों का दिखा असर कोर्ट ने भी माना योगी सरकार की कार्रवाई को सही।