TIL Desk लखनऊ:👉 फैजाबाद हाईवे पर बने एकल दिशा डिवाइडर में घुसी कार। घने कोहरे में एकल दिशा का बना डिवाइडर ना दिखने से हुआ हादसा।
डिवाइडर में कार घुसने से दो युवक हुए गंभीर रूप से घायल। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने हाइड्रोलिक से गाड़ी काटकर निकाला दोनो को बाहर।
कार नंबर (UP32 AU7765) डिवाइडर में घुसने से हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त। थाना गाजीपुर क्षेत्र स्थित हाई कोर्ट के गेट नंबर 4 के सामने हुई घटना।