State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ: डीसीएम अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, चालक घायल

लखनऊ: डीसीएम अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, चालक घायल

TIL Desk लखनऊ:👉 लखनऊ में तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर खाई में गिरी l अनियंत्रित डीसीएम के पलटने से चालक बुरी तरह घायल l

पुलिस और राहगीरों की मदद से घायल को निकाला गया बाहर l पुलिस की मदद से घायल को भेजवाया गया अस्पताल, हालत नाजुक l

ग्रामीणों की माने तो कुर्सी रोड के किनारे फुटपाथ न होने से होते है ये हादसे l इससे पूर्व में भी हो चुकी है कई घटना जिसमे हो चुकी लोगो की मौतें l

मामला महिंगवा थाना क्षेत्र के कुर्सी रोड का l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *