State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ: पोस्टमार्टम के लिए आई डेड बॉडी बदली, परिजन परेशान

लखनऊ: पोस्टमार्टम के लिए आई डेड बॉडी बदली, परिजन परेशान

TIL Desk लखनऊ:👉 पोस्टमार्टम हाउस में नया कारनामा l पोस्टमार्टम के लिए आई डेड बॉडी ही बदल गई l डेड बॉडी बदलने से परिजन परेशान l

डेड बॉडी बदलने की बात पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों ने कही l जिसके बाद पोस्टमार्टम हाउस में मचा हड़कंप l परिजनों के हंगामा देख डेड बॉडी कर्मीयो ने अपने कब्जे में ली l

संध्या प्रजापति नामक युवती की डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए गई थी l संध्या की डेड बॉडी की जगह किसी अन्य मृतका की डेड बॉडी थमाई l परिजनों के पता करने पर पता चला कि संध्या की डेड बॉडी गुलाला घाट अंतिम संस्कार के लिए पहुची l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *