TIL Desk Lucknow/ उत्तर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में ‘आपरेशन त्रिंनेत्र’ अपराधियों को पकड़ने में काफ़ी कारगर है। इससे अपराधी आसानी से चिन्हित हो जाते है दरअसल ‘आपरेशन त्रिनेत्र’ के तहत प्रदेश के हर शहर में मुख्य चौराहे से लेकर प्रमुख बाजारों समेत धार्मिक स्थलों में जनसहयोग से सीसीटीवी लगाये गये।
इस अभियान की शुरुआत दस जुलाई 2023 से हुई थी। जिसके तहत 7 लाख 18 हज़ार 510 कैमरे लग चुके है। जिसे बढ़ा कर जल्द दस लाख किया जाएगा। आने वाले दिनों में ग्रामीण इलाको समेत क़स्बो में सीसीटीवी लगाने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही डीजीपी ने बताया कि गौ-तस्करों के ख़िलाफ़ भी बड़ी कार्यवाही की गई है। वही प्रदेश में अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई 10 करोड़ 77 लाख 78 हज़ार क़ीमत की ज़मीन भी गैंगस्टर की कार्यवाही के तहत ज़ब्त की गई है।
बाईट— विजय कुमार (डीजीपी उत्तर प्रदेश )