TIL Desk लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 27,555 अनुदेशको के साथ अत्याचार, शोषण के खिलाफ कर्मचारियों का बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन |
अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनुदेशक शिक्षा निदेशालय कार्यालय पर धरने पर बैठे | महिला अनुदेशको की जिस जनपद में शादी हुई हो उसी जनपद में प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ट्रांसफर |
नियमितीकरण होने तक तत्काल प्रभाव से 12 माह के लिए समान कार्य समान वेतन की व्यवस्था लागू की जाए | अनुदेशको ने मांग की भविष्य एवं आकस्मिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा की गारंटी दिया जाए |
जब तक सरकार और शिक्षा निदेशालय हमारी मांग को नहीं मानता है हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे |