TIL Desk लखनऊ:अयोध्या में पीड़िता से मिलकर आए मंत्री संजय निषाद फफक फफक कर रोने लगे। उन्होंने पत्रकारों से बात करने के दौरान रोते हुए कहा, “अखिलेश यादव का पीडिए झूठा है। मैं निषाद समुदाय का प्रतिनिधित्व करता हूं। वह महिला अनुसूचित जाति की है। महिलाएं हमारे देश में पूजनीय हैं, उनके साथ अत्याचार होने पर, पीडिए का नारा देने वालों, अयोध्या में जीत पर पीठ थपथपाने वालों के लिए मुझे लगता है कि इन अपराधियों के सहारे उनकी जीत हुई है।”
आगे समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए वो कहते हैं, “अपराधियों को सजा देने के मामले में सपा और कांग्रेस का मुंह नहीं खुल रहा है। वह अपराधी को बचा रहे हैं। वह न तो उसे पार्टी से निकाल रहे हैं, और न ही उसके खिलाफ कोई बयान दे रहे हैं। सुल्तानपुर और संत कबीर नगर जिलों में निषाद समुदाय ने अपना एक वकील एससी समुदाय की आवाज उठाने के लिए भेजा है।”
अपने बयान में मंत्री संजय निषाद ने यह भी कहा, “मैंने सदन में भी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई। आज हमारे निषाद समाज के लोग पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं। जब तक दरिंदे को फांसी पर नहीं लटका देंगे तब तक मैं और मेरा समाज पीड़िता के लिए लड़ता रहेगा। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने मेरी आवाज को सदन की आवाज बना दिया।”