TIL Desk लखनऊ:राजधानी लखनऊ में नए वर्ष की तैयारी को लेकर, पुलिस दिखी सड़कों पर चौकन्ना..डीसीपी रवीना त्यागी के निर्देशन में हसनगंज थाना प्रभारी डीके सिंह व उनकी पुलिस टीम प सड़कों पर दिखी मुस्तैद.
नए वर्ष को लेकर सड़क पर पुलिस ने शराबियों पर कसा शिकंजा. l ब्रेथ एनालाइजर से शराब की चेकिंग की गई..l यातायात को लेकर भी पुलिस ने बिना कागज की गाड़ियों और बिना हेलमेट वाले का किया चालान की कार्रवाई l
चार पहिया वाहन सहित ,दो पहिया वाहन का पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान l