TIL Desk लखनऊ:जनता को डरा कर, भय का माहौल बनाकर चुनाव जीतने की मंशा से उत्तर प्रदेश की भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीन-तीन मंत्रियों को एक-एक विधानसभा का प्रभारी बनाया है , क्योंकि जनता यूपी चुनाव में बीजेपी को हराने का मन बना चुकी है |
विधानसभा उपचुनाव में कैसे डर का माहौल बनाया जाए ? जनता को डराया जाए इसलिए तीन-तीन मंत्री लगाए जा रहे हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग हो सके |
लेकिन बीजेपी को यह नहीं पता है कि उनका जो सत्ता का अहंकार है जनता ने जैसे लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराकर चूर-चूर किया था | उसी तरह उपचुनाव में भी 10 की 10 सीटों पर इंडिया कांग्रेस सपा गठबंधन को जनता जिताकर बीजेपी का सत्ता का अहंकार तोड़ेगी, चाहे जितना डराने की कोशिश बीजेपी कर ले मंत्रियों को लगाए पूरी सरकार लगाए लेकिन जनता डरने वाली नहीं है ।
Byte:: अंशू अवस्थी (प्रवक्ता, कांग्रेस)