TIL Desk लखनऊ:लखनऊ मे पूर्वी जोन की सर्विलांस टीम ने लोगो के खोये हुए 111 मोबाइल बरामद किये है….बरामद किये गए मोबाइल की कीमत 25 लाख से ज़्यादा की बताई जा रही है…. |
डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह के मुताबिक सभी मोबाइल फ़ोन को करीब 3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद इलेक्ट्रॉनिक आधार पर बरामद किया है…डीसीपी ने अपने कार्यालय पर मोबाइल धारको को बुलाकर उनके खोये हुए मोबाइल वापस उनको दिए |
जिससे मोबाइल धाराको के चेहरे पर ख़ुशी देखने को मिली…. डीसीपी ने बताया कि सर्विलांस सेल मे तैनात सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार, प्रशांत वर्मा, हेड कांस्टेबल मनोज सिंह, महिला कांस्टेबल शिल्पी पांडेय समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने इन सभी खोये हुए मोबाइल को ट्रैक कर बरामद किया है… |
पुलिस के पास भारी मात्रा मे मोबाइल आने पर इन्हे उनके मालिकों को बुलाकर दिया गया है | जिनकी इन्होने खोया-पाया सेल मे शिकायत दर्ज कराई थी…..|
बाइट — प्रबल प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त, पूर्वी जोन,लखनऊ