State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ: आगरा से लखनऊ पहुंचे दम्पति ने बच्चों संग दारुलशफा में दिया धरना

लखनऊ: आगरा से लखनऊ पहुंचे दम्पति ने बच्चों संग दारुलशफा में दिया धरना

TIL Desk लखनऊ:👉विधानसभा की कार्रवाई के दौरान आगरा से लखनऊ पहुचें एक परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार विधानभवन के बाहर धरने की कोशिश में था हालांकि काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के चलते विधायक निवास दारुलशफा में धरने पर बैठ गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद आगरा के सदर तहसील पोखरियापुरा कुन्डौल निवासी चन्द्रभान को जब खुद के गृह जनपद में अधिकारियों से न्याय नही मिला तो किसी की कहने पर न्याय की आस में लखनऊ पहुँच गए। इरादा था कि विधानसभा की कार्रवाई के दौरान बाहर धरना देकर सरकार तक अपनी बात पहुचायेंगे लेकिन पुलिस व्यवस्था मजबूत होने के चलते विधायक निवास दारुलशफा परिसर में धरने पर बैठ गए। पीड़ित चन्द्रभान ने सीएम योगी से अपील की है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए।

बाइट — चन्द्रभान ( पीड़ित )

दरअसल चन्द्रभान ने कुछ वर्ष पहले आगरा में अपनी जमीन बेची थी। आरोप है कि जमीन लेने के बाद भी आरोपियों ने पीड़ित को पैसे नही दिए। जबकि आरोपियों ने जो चेक दी थी वो भी बाउंस हो गई। इस मामले के पूरे सबूत चन्द्रभान के पास मौजूद भी है। पीड़ित की पत्नी बसंती ने बताया कि जब तक उसे न्याय नही मिलेगा यही धरने पर बैठी रहेगी।

बाइट — बसंती ( पीड़ित )

पीड़ितों के मुताबिक वो हर अधिकारी के चौखट पर गए लेकिन दबंगो के रसूख के चलते कही कोई सुनवाई नही हुई। पीड़ित के बच्ची काकुल ने भी रोते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

बाइट — काकुल ( पीड़ित )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *