State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मधुलिका हॉबी क्लासेज हरियाली तीज 2023 श्रृंगार सीजन 2 आवाम एमएचसी गोल्डन अवार्ड सीजन 3

मधुलिका हॉबी क्लासेज हरियाली तीज 2023 श्रृंगार सीजन 2 आवाम एमएचसी गोल्डन अवार्ड सीजन 3

TIL Desk Lucknow/ मधुलिका हॉबी क्लासेज ने हर बार की तरह इस बार भी सावान में हरियाली तीज का आयोजन स्थान: गिरिराज कैफे निकट एसकेडी स्कूल रायबरेली रोड लखनऊ में किया जिसमे महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । और महिलाओं ने जमकर मस्ती की और डांस करके महिलाओ ने अपने बचपन को याद किया ।

महिलाओ ने हरे रंग की साड़ियां और चूड़ियां पहन के कैटवॉक किया फैशन किया जिसमें महिलाओ के कैटवॉक को जज करने के लिए जजमेंट में मधु तिवारी एवं दिव्या शुक्ला रही।। नीति पांडे , संध्या चौधरी , अर्चना पाठक ,रश्मि सिंह, सीमा चौरसिया , प्रियंक केसरवानी , नीतू गोयल, सुनीत गोयल, शैली और मुख्य अतिथि में मनोज शर्मा और रेखा शर्मा रही गोल्डन अवार्ड में स्टूडेंट ऑफ द ईयर खुशी सिंह रही मोस्ट पॉजिटिव एटिट्यूड mrs, सुनीत शुक्ला और अमिशी कुमार और सिंगर और था ईयर ज्योत्सना यादव रही | बिन सजन झूला झूलो गाने पर शैली अहिरवार ने डांस करके महिलाओं को खूब उत्साहित किया | कार्यक्रम का पूरा आयोजन डायरेक्टर मधुलिका शर्मा और को डायरेक्ट सुप्रिया शर्मा ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *