TIL Desk Kanpur/ कानपुर में ईडी की जब्त जमीनों को दुबई में बैठकर बेच रहा राशिद। शाइन सिटी घोटाले के मुख्य आरोपी ने एजेंटो के जरिए बेची जमीनें। आज ईडी के अधिकारी बेची गई जमीनों का लेंगे भौतिक कब्ज़ा ।
ईडी ने निवेशकों का 60 हजार करोड रुपए हड़पने वाले शाइन सिटी कंपनी के संचालकों के खिलाफ दर्ज किया था केस। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, कौशांबी समेत कई शहरों में शाइन सिटी की जमीनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई थी।
ईडी ने कानपुर नगर की नरवल तहसील के मौजा पुरवावीर में करीब 19 एकड़ भूमि को किया था जब्त। इसी तरह दो वर्ष पहले लखनऊ जेल में बंद शाइन सिटी के असीम नसीम ने भी पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए कई जब्त भूखंड बेचने की कोशिश की थी।।