TIL Desk लखनऊ:👉बीजेपी और बीएसपी पार्टी के कई नेताओं ने सपा कार्यालय पर पार्टी की सदयस्ता ली | देश के विभिन्न राजनैतिक दलों के लोग अखिलेश यादव से प्रेरित होकर अपने पूरे दल को सपा में विलय किया |
आरएस प्रभात नेशनल जनरल सेक्रेटरी, शिव सिंह, पेंटालम मोहन दास, बैकुंठ नाथ यूपी प्रेजिडेंट, डॉ थॉमस केरल समेत जनता दल सेकलूर के हरियाणा, पंजाब की पूरी इकाई सपा में विलय कर दिया |
संजीव कठेरिया भाजपा नेता, रामवीर कठेरिया भाजपा नेता, हुकुम सिंह शाक्य, अनिल कठेरिया, अखिलेश कठेरिया, जयनारायण गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, सचिन वर्मा समेत कई भाजपा नेताओं ने सपा की सदयस्त ली |
भारतीय समाज के राष्ट्रीय अध्य्क्ष नारायण राजभर ने अपने हजारों समर्थकों के साथ सपा को अपना समर्थन दिया | शोषित समाज पार्टी के राजकुमार गौतम अपने तमाम समर्थकों के साथ अखिलेश यादव पर विश्वास करते हुए अपना पूरा समर्थन इंडिया गठबंधन को दिया |
बीजेपी जहां नारा दे रही है 400 पार वहीं 400 हार, देश भर में चरम सीमा पर महंगाई है-अखिलेश यादव
अग्निवीर व्यवस्था खराब है, बीजेपी ने जानबूझकर पेपर लीक कराए, दुनिया मे कहीं भी यूपी से ज्यादा पेपर लीक नहीं हुए होंगे-अखिलेश
पूरे यूपी के लोग तैयार है बीजेपी को हराने के लिए जो लोग हमारे विचारधारा से जुड़ रहे है उन सभी लोगों का स्वागत-अखिलेश
डायल 100 ये वो सर्विस थी जिसे न्यूयॉर्क से सीख कर सपा ने प्रदेश की जनता को दी थी-अखिलेश
3 हजार करोड़ खर्च हुए गोमती की सफाई में लेकिन नाला बह रहा है, कौन जिम्मेदार है सिर्फ बीजेपी जिम्मेदार है-अखिलेश