State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मैक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ने ब्रेस्ट कैंसर सरवाइवर्स के साथ आयोजित किया प्रेरणादायी कार्यक्रम

मैक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ने ब्रेस्ट कैंसर सरवाइवर्स के साथ आयोजित किया प्रेरणादायी कार्यक्रम

TIL Desk लखनऊ:👉मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने स्तन कैंसर से लड़कर जीतने वाले साहसी सर्वाइवर्स को सम्मानित करने और ‘स्पिरिट ऑफ पिंक’ सहायक समूह का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में लगभग 30-40 सर्वाइवर्स, उनके सहयोगी परिवार के लोग और मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. आलोक गुप्ता और डॉ. फराह अरशद के पूर्व कैंसर रोगी शामिल हुए। यहाँ का माहौल आशा, सकारात्मकता और एकजुटता से भरा रहा, क्योंकि सभी लोग ज़िंदगी और इसकी ताक़त का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए थे।

‘स्पिरिट ऑफ पिंक’ कैंसर सर्वाइवर्स ग्रुप का लॉन्च, इस कार्यक्रम का आकर्षण रहा। इस पहल का उद्देश्य उन रोगियों का नेटवर्क बनाना है, जिन्होंने स्तन कैंसर को हराया है और जो वर्तमान में इस बीमारी से लड़ रहे हैं। साथी सर्वाइवर्स के साथ जुड़कर, मरीज़ अपने अनुभव साझा कर सकते हैं, प्रोत्साहन प्राप्त कर सकते हैं और एकता में कभी न हारने वाली शक्ति पा सकते हैं।

मैक्स हॉस्पिटल, लखनऊ के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख -मेडिकल ऑन्कोलॉजी, डॉ. आलोक गुप्ता ने बताया, ‘इस समय जब भारत विश्व स्तर पर स्तन कैंसर से होने वाली मौतों की उच्च दर से जूझ रहा है, ‘स्पिरिट ऑफ पिंक’ समूह का शुभारंभ सर्वाइवर्स और इस बीमारी से प्रभावित लोगों के लिए एक सहायक समूह बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आशा, सहयोग और सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर, यह पहल अनगिनत कैंसर रोगियों के जीवन में स्थायी प्रभाव डालने और उसे बेहतर बनाने का लक्ष्य हासिल करने में सक्षम होगी।’

मैक्स हॉस्पिटल, लखनऊ की एसोसिएट डायरेक्टर – ब्रेस्ट एंड एंडोक्राइन सर्जरी, डॉ. फराह अरशद ने स्तन कैंसर की जल्द पहचान और इससे संबंधित जागरूकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘स्तन कैंसर महिलाओं के स्वास्थ्य के नज़रिए से चिंता की वजह है। इसके साथ जुड़े ख़तरे के कारणों को समझना बहुत ज़रूरी है। हमारा समूह पूर्ण समर्थन और आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए रोगियों को इस रोग को हराने में मदद करेगा।

इस आयोजन में सर्वाइवर्स ने विभिन्न प्रतिभाओं का भी प्रदर्शन किया। सर्वाइवर्स जब अपनी प्रतिभाओं को साझा करने के लिए मंच पर आए तो ज़िंदगी से भरपूर प्रतिभाओं के प्रदर्शन ने वहाँ उपस्थित सभी लोगों को ख़ुशियों से भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में जाने-माने आरजे ने शाम की मेजबानी की, उत्सव के आनंद को बढ़ाते हुए पूरी शाम दर्शकों को कार्यक्रम में जोड़कर रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *