State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मायावती ने किया ऐलान, लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा

मायावती ने किया ऐलान, लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा

TIL Desk लखनऊ👉: लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा अध्‍यक्ष मायावती ने अपना रुख साफ कर दिया है। बसपा एकला चलो राह पर ही अपना मंजिल तय करेगी। बसपा सुप्रीमों मायावती अपने 68वें जन्मदिन पर आयोजित एक प्रेस कांन्फ्रेंस में कहा कहा कि गठबंधन को लेकर हमारा अनुभव यही रहा है कि गठबंधन से हमें नुकसान ज़्यादा होता है। इसी वजह से देश में ज़्यादातर दल बीएसपी के साथ गठबंधन करना चाहती है। गठबंधन करने से हमारा बेस वोट गठबंधन को तो चला जाता है लेकिन गठबंधन का वोटर बसपा को वोट नहीं करता है, खासतौर पर सवर्ण वोटर।

यही नहीं, गठबंधन को लेकर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को माया ने गिरगिट बता दिया और कहा सपा सुप्रीमों एक सोची समझी रणनीति के तहत गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं। वह ऐसा इसलिए कह रहे हैं ताकि बसपा को नुकसान हो। ऐसे में बसपा कार्यकर्ताओं को सचेत रहने की जरूरत है।

मायावती ने गठबंधन को लेकर के अपना रुख साफ करने के बाद राम मंदिर मुद्दे पर भी अपना जवाब दिया। 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर के मायावती का साफ कहना है कि उनकी पार्टी को इससे कोई समस्या नहीं है। ना ही अयोध्या में बनने वाले बाबरी मस्जिद को लेकर के हैं। हमारी पार्टी सेकुलर पार्टी है। राम मंदिर का निमंत्रण हमें मिला है लेकिन हम पार्टी के कार्यक्रमों में व्यस्त है। और रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा में अभी वक्त है तो हम आगे निर्णय लेंगे।

इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सचेत रहकर प्रदेश और देश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर के और सक्रिय रहने के निर्देश दिए। उन्होंने एवं को लेकर के कहा कि सबसे पहले बसपा ने मुद्दा उठाया था। और EVM के चक्कर में हमारी पार्टी ने बेहतर तैयारी नहीं की जिसके चलते देश और प्रदेश में हमारे जनाधार में नुकसान हुआ। अब EVM को लेकर के अन्य कई दल भी आवाज उठाने लगे हैं। ऐसे में उम्मीद है या फिर नियमों में बदलाव होगा या EVM ही बदल दी जाएगी।

बाइट : मायावती (बसपा सुप्रीमों)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *