TIL Desk Lucknow/ मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही विभाग ने अगले 3 घंटों में बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, लखीमपुर-खीरी, लखनऊ, सीतापुर में गंभीर तूफान, बिजली गिरने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। लखनऊ मंडल आयुक्त ने स्थिति को देखते हुए मोर्चा संभाल लिया है।
मंडल आयुक्त रोशन जलभराव क्षेत्र में निकली। मंडल आयुक्त ने लखनऊ के कई क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। पूरे लखनऊ में जलमग्न स्थिति को देखते कर्मचारी युद्ध स्तर पर जुटे हुए है। लगातार हो रही बारिश तथा बिजली गिरने की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी लखनऊ ने कक्षा 1 से 12 तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने कुड़िया घाट का निरीक्षण किया।
लखनऊ शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। भारी बारिश के बाद जलनिकासी को लेकर निगम कर्मियों के पसीने छूट रहे है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी यहाँ पढ़ें टीवी इंडिया लाइव : ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी