TIL Desk प्रतापगढ़:प्रतापगढ़ लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में पहुँचे सूबे के मंत्री अनिल राजभर ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा, पल्लवी पटेल के बहाने हमला तो वहीं बिहार में भाजपा सांसद अजय निषाद द्वारा कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल बचाव की मुद्रा में दिखे राजभर। प्रतापगढ़ लोकसभा के क्लस्टर प्रभारी बनाए गए है राजभर, प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव व राजेश सिंह रहे मौजूद।
सूबे के मंत्री अनिल राजभर ने प्रेसवार्ता के दौरान इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में सारे भ्रष्टाचारी एकत्रित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर और जांच एजेंसियों पर आरोप लगा रहे थे, उनके आरोप लगाने से हमें फर्क नहीं पड़ता है। जांच एजेंसियों का बचाव करते हुए बोले मंत्री जांच एजेंसियां निष्पक्षता से अपना कार्य कर रही है, जांच एजेंसियों और प्रधानमंत्री पर आरोप लगाकर भ्रष्टाचारी बच नहीं पाएंगे।अगर उनके साथ गलत हो रहा है तो उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएं और जनता के अदालत में जाएं जनता के अदालत का समय चल रहा है l
इस वक्त यानी की लोकसभा का चुनाव हम लोग अगर गलत है तो जनता अपना फैसला सुनाएगी अगर सही कार्य कर रहे हैं तो जनता हमारे साथ है। देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश की 140 करोड़ जनता हमारा परिवार है, जिसने देश को लूटा है उसे लौट आना पड़ेगा यह मोदी की गारंटी है यह गठबंधन जनता को लूटने वाला गठबंधन है।
पश्चिम बंगाल में साथ देने से इनकार कर दिया वहीं बिहार में भी आरजेडी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है l महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दिया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सांसद और विधायक छोड़कर जा रहे हैं, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कोई भाव नहीं दे रहा है। जेल में बंद नेताओं को कोर्ट से जमानत क्यों नहीं मिल रही है, क्योंकि उनके आरोप सिद्ध होते दिख रहे हैं। सत्येंद्र जैन मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, हेमंत सोरेन को जमानत क्यों नहीं मिल रही है, अब मंत्री जी का ज्ञान देखिए कि संजय सिंह की जमानत होने के बाद भी कह रहे है कि जमानत नहीं मिल रही है।
BYTE:: अनिल राजभर, मंत्री