Rajasthan, State

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, चार गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ जिले की उप तहसील फेफाना थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ गलत काम करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चारों आरोपियों ने मुख्य आरोपी की फरारी के दौरान उसे सहयोग किया था। फिलहाल मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

फेफाना पुलिस थाना प्रभारी एसआई नरेन्द्र कुमार ने बताया कि 15 मार्च को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर घर से बाहर ले गया और जबरन अपहरण कर लिया। रिपोर्ट के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई।

तलाश के दौरान नाबालिग को डिटेन कर जांच की गई, जिसमें उसके साथ गलत काम होने की बात सामने आई। इसके बाद भारतीय न्याय संहिता, पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नोहर वृत के वृताधिकारी ईश्वर सिंह के निर्देशन में जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश देते हुए एक विशेष टीम गठित की।

ना स्तर पर गठित टीम ने मानवीय और तकनीकी सूचनाएं एकत्र कर तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी की फरारी के दौरान उसका साथ देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार मुख्य आरोपी की तलाश अभी जारी है।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार, एएसआई ओमप्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल शिवभगवान, कॉन्स्टेबल जगदीश प्रसाद और रामेश्वर लाल शामिल रहे। रविवार सुबह तक पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *