Punjab & Haryana, State

‘मेरे पति को लड़कों में इंटरेस्ट है’ बॉक्सर Saweety Boora ने Deepak को पीटने के बाद लगाए गंभीर आरोप

हिसार

पूर्व विश्व चैंपियन मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने फिर से अपने पति को लेकर एक बड़ा दावा किया है। एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने बताया है कि उनके पति यानी दीपक हुड्डा, जो भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान हैं, समलैंगिक हैं और उन्होंने उनसे "अकल्पनीय" काम करवाए हैं। सोशल मीडिया पर खुद शेयर किए गए एक वीडियो में भावुक दिख रहीं स्वीटी बूरा रोते हुए कह रही हैं कि उन्होंने दीपक के अन्य पुरुषों के साथ समलैंगिक गतिविधियों में लिप्त होने के वीडियो देखे हैं।

स्वीटी बूरा कहती हैं, "जब मैंने ये वीडियो देखे तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। उसको लड़कों में दिलचस्पी है। मेरे पास वीडियो सबूत है कि दीपक समलैंगिक है और मैं ये सब कोर्ट में पेश करूंगी। मैं चाहती थी कि सब शांति से निपट जाए, लेकिन वह इंसान बाज नहीं आ रहा। मैंने अपने माता-पिता को भी ये सब बताने की हिम्मत नहीं की, लेकिन अब मुझे सोशल मीडिया पर ये सब बताने के लिए मजबूर किया जा रहा है।"

इस नए वीडियो में बूरा ने यह भी कहा कि वह एक साधारण तलाक चाहती हैं और उसने उससे एक पैसा भी नहीं मांगा। उन्होंने कहा, "यह मेरा पैसा था जो मैंने खर्च किया, मैंने कभी उससे एक पैसा भी नहीं मांगा। 2015 में जब हम पहली बार मिले थे, तब उनके घर में शौचालय भी नहीं था। मैंने उस समय कई पदक जीते थे, लेकिन वह मेरे जितना सफल नहीं थे। अगर मैं उनकी दौलत के पीछे होती, तो क्या मैं उनके साथ रहने के लिए राजी होती?"

बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्वीटी बूरा पुलिस स्टेशन के अंदर दीपक हुड्डा पर हमला करती नजर आ रही हैं। बूरा ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने उनके साथ मारपीट की और उनसे दहेज की मांग की। यह घटना कथित तौर पर 15 मार्च को दो प्रसिद्ध एथलीटों के बीच चल रहे तलाक की लड़ाई के दौरान हुई थी। इस जोड़े ने 2022 में शादी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *