चावल व दाल के दानों पर मानव आकृति बनाने वाले रायबरेली के नसीम ने बनाया दुनिया की सबसे सूक्ष्म पेंटिंग ब्रश मुम्बई में हुए सम्मानित।
TIL Desk Raebareli/ कहते हैं प्रतिभा किसी साधन की मोहताज नहीं होती रायबरेली के एक ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नसीम नाम के अधेड़ चित्र कार ने अपनी कला के बूते प्रदेश व देश से लेकर विदेशों में भी रायबरेली जनपद का नाम रोशन कर दिया है दरअसल जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित कस्बे में रहने वाले नसीम बचपन से ही चित्रकार की कला में माहिर थे कुछ ही वर्षों पहले बाल, चावल दाल के दानों सहित ब्लेड की धार पर राजनेताओं का सूक्ष्म चित्र बनाने के बाद बंगाल के राज्यपाल व पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित कई राजनैतिक हस्तियों से सम्मानित हो चुके हैं और साथ ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में नाम भी दर्ज करा चुके हैं कैसंर जैसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित नसीम ने हाल ही में तीन एम एम की पेंटिंग ब्रश बनाकर छः एम एम का सूक्ष्म पेंटिंग ब्रश बनाने वाली जापानी महिला के रिकार्ड को तोड एक बार फिर से विश्व रिकॉर्ड कायम किया है जिसको लेकर लंदन से आई टीम ने मुंबई बुलाकर नसीम को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
बाइट:- मोहम्मद नसीम