Madhya Pradesh, State

अब बॉम्बे हॉस्पिटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, साइबर सेल कर रही मामले की जांच

इंदौर
इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में सर्चिंग करवाई। इस दौरान वहां कोई भी संदिग्ध सामान या विस्फोटक नहीं मिला।

दो दिन पहले भी एमपीसीए को ई-मेल भेजकर होलकर स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल में लिखा था कि स्लीपर सेल इस घटना को अंजाम देगी। इसके साथ ही भी लिखा था कि 'अपनी सरकार को समझाओ की वो पाकिस्तान से पंगा नहीं ले।' इस मेल में यह भी लिखा था अस्पताल भी स्लीपर सेल के निशाने पर हैं।
 
साइबर सेल कर रही मामले की जांच
ई-मेल द्वारा भेजी जा रही इस धमकियों की जांच साइबर सेल कर रही है। यह देखा जा रहा है कि ई-मेल कहां से भेजे गए हैं। जल्द ही उस व्यक्ति को ट्रेस कर लिया जाएगा, जिसने यह हरकत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *