Madhya Pradesh, State

शराब तश्करी करने वालों की अब खैर नहीं! सीधे मंत्री जी तक पहुंचेगी शिकायत, Whatsapp नंबर जारी

भोपाल
अगर आपको अवैध शराब के बारे में जानकारी हो, तो आप सीधे मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को व्हाट्सएप के जरिए जानकारी दे सकते हैं। जी हां… मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। मंत्री ने जनता से व्हाट्सएप पर शिकायत साझा करने की अपील भी की है।

एमपी के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में है। दरअसल, उन्होंने अवैध शराब की बिक्री को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- मेरे विधानसभा क्षेत्र (रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा) में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। आपसे निवेदन है कोई भी जानकारी हो तो कृपया मेरे WhatsApp पर साझा करें।

मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पोस्ट के जरिए अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जनता से व्हाट्सएप पर शिकायत साझा करने की अपील की है। अवैध शराब रोकने के लिए मंत्री के इस पहल की जमकर सराहना हो रही है।
ये भी पढ़ें: GIS में आए मेहमान ‘एशियाटिक लायन’ का करेंगे दीदार: वन विहार के बाड़े में पहली बार छोड़े गए शेर, गुजरात के जूनागढ़ से आई है Lion की जोड़ी

आपको बता दें कि सीएम डॉ मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक स्थलों में शराबबंदी का ऐलान किया है। इनमें उज्जैन, ओंकारेश्वर, मैहर, ओरछा, दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर, महेश्वर, मंडलेश्वर, बर्मानकला, लिंगा, कुंडलपुर, अरमानपुर, बांदलपुर, सलकनपुर, चित्रकूट और अमरकंटक शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *