पटियाला
पटियाला के सरकारी राजिन्द्रा अस्पताल की नर्सों ने आज सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने तथा वेतन न देने का आरोप लगाया। उन्होंने पहले कॉलेज में नारेबाजी की और फिर पटियाला-संगरूर रोड पर धरना देकर यातायात बाधित कर दिया।
नर्सिंग एसोसिएशन की चेयरपर्सन संदीप कौर बरनाला ने बताया कि पहले उनका वेतन मेडिकल सुपरिटेंडेंट द्वारा दिया जाता था। अब वेतन का अधिकार प्रिंसिपल के पास आ गया है। जब नर्सों ने वेतन की मांग की तो प्रिंसिपल ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसके विरोध में नर्सों ने काम बंद कर दिया है।