यूपी डेस्क/ सूबे की योगी की सरकार में भारतीय समाज पार्टी कोटे के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने धमकी देते हुए कहा कि अगर गाजीपुर के डीएम संजय कुमार खत्री को नहीं हटाया गया तो वे इस्तीफा दे देंगे | राजभर ने कहा है कि अगर 4 जुलाई तक डीएम को नहीं हटाया गया तो वे इस्तीफा दे देंगे| उन्होंने कहा कि 4 जुलाई को ही तय होगा कि डीएम रहेगा या मंत्री|
दरअसल मंत्री राजभर डीएम खत्री के व्यवहार से सख्त नाराज हैं| उनका आरोप है कि डीएम सपा के इशारे पर काम कर रहे हैं|
दुव्यंग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने मीडिया से कहा कि वे 4 जुलाई को कैबिनेट की बैठक में नहीं जाएंगे| वे मंगलवार को डीएम के खिलाफ जिलाधिकारी ऑफिस के बाहर धरना देंगे | राजभर ने कहा कि नौकरशाह पूरी तरह बेलगाम है|
पार्टी नेता या मंत्री की बात तो दूर अधिकारी तो सीएम की बात भी नहीं सुन रहे हैं| वे भ्रष्टाचार को खुलकर बढ़ावा दे रहे हैं|
राजभर ने कहा कि एक सरकारी चकरोड को दबंगों के कब्जे से खाली कराने के लिए डीएम से कई बार कहा, वे उन्हीं लोगों को संरक्षण दे रहे हैं| हमारे पार्टी के जिलाध्यक्ष रामजी राजभर के खिलाफ गलत तरीके से केस दर्ज करा दिया गया|