चंडीगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के शहरी विकास के पहिये को रफ्तार देते हुए 5536 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। गुजरात के शहरी विकास वर्ष के 20 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में आयोजित समारोह में गुजरात के आधुनिक विकास मॉडल को नई उड़ान देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1006 करोड़ की लागत से तैयार 22 हजार से ज्यादा आवास इकाइयों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही नगरीय विकास विभाग के अंतर्गत 1447 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकापर्ण करने के साथ 1347 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
शहरी विकास वर्ष के 20 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह में केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुष्प गुच्छ भेंटकर और सम्मान में शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। समारोह मे इस परियोजना की विस्तार से जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि आधुनिक गुजरात प्रधानमंत्री के विकसित भारत विजन का मॉडल स्वरूप है। 20 वर्ष पहले बतौर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरी विकास वर्ष की घोषणा थी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शहरों को स्वाभिमानी और सम्मानजनक जीवन शैली का केंद्र बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। शहरी आवास मंत्रालय शहरों को बनाने के साथ बढ़ाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि शहर बसाना और बनाना आसान है, लेकिन शहरों को बेहतर बनाना और समय के हिसाब से परिवर्तन लाना और उन्हें मेंटेन करना बड़ी चुनौती है। पहले गली-नाली और सड़क बनाने तक विकास सीमित था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्मार्ट सिटी बसाए जा रहे हैं, पीएम ने 100 स्मार्ट सिटी बनाने का जो लक्ष्य दिया है, उस पर तेजी से काम किया जा रहा है।
मेट्रो में भारत जल्द पहुंचेगा दूसरे स्थान पर
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन शहरी विकास में नए आयाम स्थापित करने के साथ शहरी सुविधाओं को अत्याधुनिक बनाना है। 25 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों को मेट्रो की सौगात दी जा रही है। मेट्रो के विस्तार पर तेजी से कार्य चल रहा है, जल्द ही एक हजार किलोमीटर से ज्यादा शहरों में मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। फिलहाल 950 किलोमीटर भारत मेट्रो परिचालन में दुनिया भर में तीसरे स्थान है, चाइना पहले और यूएसए दूसरे स्थान है। जल्द ही अमेरिका को पछाड़कर भारत दूसरे पायदान पर पहुंचेगा। यही नहीं ई-मोबिलिटी को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत 1006 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए 22000 से अधिक आवासीय इकाइयों का लोकार्पण किया। वहीं 145 करोड़ की लागत से सूरत कांकरा-खाड़ी रिवर बैंक पर अनुपयोगी भूमि को परिवर्तित कर बनाए गए बायोडायवर्सिटी पार्क, नगरीय विकास विभाग के अंतर्गत जामनगर, सूरत, अहमदाबाद, गांधीनगर तथा जूनागढ़ में 1,447 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही नगरीय विकास से संबंधित ₹1,347 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें सड़क एवं भवन विभाग (R&B) केअंतर्गत 170 करोड़ की परियोजनाओं के साथ 1860 करोड़ की जल संसाधन विभाग की परियोजनाएं, 558 करोड़ से 1,800 बिस्तरों की सुविधा का अस्पताल जिसमें 500 बिस्तरों वाला संक्रामक रोग अस्पताल भी शामिल है। स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत 3000 करोड़ के चेक वितरण, जिनमें 17 नगर निगमों को 2731 करोड़ और 149 नगरपालिकों को 569 करोड़ शामिल हैं।
हर राज्य में स्थानीय निकायों को किया जा रहा है सशक्त
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके विकसित भारत-2047 के विजन को साकार करने के लिए विकसित शहरों के निर्माण में भागीदारी बढ़ाने की दिशा में हर राज्य में स्थानीय निकायों को सशक्त किया जा रहा है। शहरों के बाहरी इलाकों के सुनियोजित विकास हेतु नए नगर विकास प्राधिकरण बनाए जा रहे हैं। नागरिकों को बेहतर सेवाएं, आधुनिक संरचना और बेहतर व्यवस्थाएं मुहैया करवाई जा रही हैं, जिसका परिणाम यह है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सूरत देश का सबसे स्वच्छ शहर बना और 7-स्टार रेटिंग प्राप्त की। पीएम स्वनिधि योजना में अहमदाबाद ने देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया। ये उपलब्धियां गुजरात की समावेशी और शहरी विकास की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।