सिरसा
हरियाणा में कांग्रेस संगठन को लेकर सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने बात करते हुए कहा कि संगठन में बदलाव और अन्य नियुक्तियों को लेकर हो रही देरी एक राजनीतिक फैसला है और ये फैसले कब लेने हैं, ये हाई कमान तय करता है। वहीं गुजरात में दिए गए राहुल गांधी के बयान पर शैलजा ने कहा कि पार्टी इसको लेकर गंभीर है, और जल्द कार्रवाई की जाएगी। सांसद ने प्रदेश में स्कूल व्यवस्था पर सरकार को जमकर घेरा है।
सिरसा से पहुंची सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रदेश के स्कूल के हालात ऐसे हैं जहां स्कूलों में टीचर नहीं हैं, वहीं बहुत से स्कूल ऐसे हैं जहां पर बच्चे भी नहीं हैं। शैलजा ने कहा कि एक तरफ सरकार गरीबों की सरकार होने का दावा करती हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए व्यवस्था तक नहीं है कि वह अपनी स्कूली शिक्षा भी सही ढंग से ले सकें।
पार्टी जल्द करेगी कार्रवाई-सैलजा
वहीं हरियाणा में कांग्रेस के संगठन और गुटबाजी को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि संगठन में हो रही देरी पार्टी का एक अंदरूनी और राजनीतिक फैसला है। सैलजा ने गुजरात में दिए राहुल गांधी के पर कहा कि पार्टी इस पर संज्ञान ले रही है और आने वाले दिनों में इसके रिजल्ट भी देखने को मिलेंगे।
सरकार की नीतियां ही सही नहीं- सैलजा
सैलजा ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था किसानों और मजदूरों पर टिकी हुई है, जिसको लेकर सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है कुमारी शैलजा ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां ही लाइन पर नही हैं फिर चाहे केंद्र सरकार की हों या राज्य सरकार की। उन्होनें कही भाजपा की डबल इंजन की सरकार विकास के मोर्चे पर विफल रही है।