पंजाब
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पंजाब सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ कदम उठाया है। पंजाब सरकार ने इस मौके प्रिंसिपलों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा है। मौके पर मौजूद सीएम मान और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने प्रिंसिपलों को विदाई दी। गौरतलब है कि इस बैच में सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपल हैं, जिनमें से ज्तादातर महिलाएं शामिल हैं।
प्रिंसिपलों की बस को हरी झंडी दिखाते हुए सीएम मान ने कहा कि उन्होंने और AAP के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सबसे पहले अच्छी शिक्षा की गारंटी दी थी। पंजाब में शिक्षा क्रांति चल रही है। पहले ही फिनलैंड, सिंगापुर और अहमदाबाद से शिक्षकों के 6 बैच प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस आ चुके हैं और वहां से प्राप्त अनुभवों से शिक्षा के स्तर को बढ़ा रहे हैं। आज 7वां बैच सिंगापुर भेजा जा रहा है। आशा करते हैं कि इससे ऐसे छात्र तैयार होंगे जो देश की प्रगति में योगदान देंगे।
सीएम मान ने बताया कि इन प्रिंसिपलों का दौरा 7 दिनों का है और वे 16 मार्च को वापस लौटेंगे। इस बार ये शिक्षक सिंगापुर में होली मनाएंगे। दिवाली के आसपास शिक्षकों का एक दल फिनलैंड गया था। तब मैंने उनसे कहा कि आपने दिवाली तो बहुत मनाई होगी, लेकिन इस बार जो दिवाली आप नहीं मना पा रहे हैं, वह आपको जीवन भर याद रहेगी। इसी तरह, इस बैच में सिंगापुर जाने वाले प्रिंसिपल भी वहीं होली मनाएंगे। उम्मीद है कि वे वहां से शिक्षा के रंग लेकर आएंगे।