Madhya Pradesh, State

अनूपपुर परिसर में नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यो का एक दिवसीय सामाजिक सुरक्षा जिम्मेदार मर्दानगी प्रशिक्षण अभियान कार्यक्रम आयोजित

अनूपपुर

पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को "सामाजिक सुरक्षा जिम्मेदार मर्दानगी प्रशिक्षण अभियान" कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को थाना कोतवाली अनुपपुर परिसर में किया गया।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती उर रहमान जी के निर्देशन में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत एस.डी.ओ.पी.अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा, टी. आई. कोतवाली अनूपपुर अरविन्द जैन एवं थाना प्रभारी अजाक अनूपपुर आर. के. धारिया, महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा एवं पुलिस बल की उपस्थिति में सोमवार को थाना कोतवाली अनुपपुर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में धाना कोतवाली क्षेत्र के नगर एवं ग्राम रक्षा समितियों के करीब 50 सदस्य उपस्थित रहे जिन्हे समाज में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने और महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण निर्मित कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिम्मेदार मर्द बनने हेतु ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को बताया गया कि हमे अपनाआचरण और कर्तव्य को इस तरह से करना होगा कि हमारे समाज में महिलाये सुरक्षित और सम्मानजनक महसूस करें। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान बनाये रखना ही जिम्मेदार मर्दानगी है । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को अपने ग्राम वार्ड या नगर में महिलाओं के सुरक्षा और सम्मान के लिए कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को ड्यूटी के दौरान पहने जाने हेतु ट्रेक शूट का वितरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सायबर क्राईम सुरक्षा जागरूकता हेतु चलाये जा रहे सेफ क्लिक अभियान के अंतर्गत सायबर अपराधों से बचने के लिए सतर्क एवं सावधान रहने के संबंध में विस्तार से बताया गया। एसडीओपी महोदय अनूपपुर द्वारा श्री सुमित केरकेट्टा द्वारा बताया गया कि इंटरनेट बेकिंग एवं आनलाईन ट्राजेक्शन के बढ़ते चलन के कारण आये दिन आम नागरिको के साथ सायबर फ्राड के अपराध पंटित हो रहे हे जिनसे बचने के लिए सतर्कता एवं सावधानी ही एक मात्र उपाय है। यदि सायबर अपराध घटित हो जाये तो बिना देर किये गोल्डन आवर में तत्काल 1930 राष्ट्रीय सायबर क्राईम टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर अथवा www.cybercrime.gov.in वेबसाईट पर अथवा नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करायें। कार्यक्रम के दौरान सायबर क्राईम से बचने के लिए क्या करें एवं क्या न करें के संबंध में पाम्पलेट वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *