गोपालगंज
गोपालगंज पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए जिले में किसी भी तरह के आर्केस्ट्रा कार्यक्रम पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। साथ ही पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और अन्य राज्यों से आई महिला डांसरों को तुरंत जिले को छोड़ने का आदेश दिया गया है।
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर सोमवार को जिले के सभी थानों में आर्केस्ट्रा के संचालकों और नर्तकियों के साथ पुलिस की बैठक हुई। सभी से वादा (बांड) लिया गया और उन्हें जानकारी दी गई। पुलिस का कहना है कि ये सभी ऑर्केस्ट्रा संचालक समाज में अश्लीलता फैला रहे थे। साथ ही हर्ष फायरिंग और अश्लील गीतों को बढ़ावा दिया जा रहा था। हाल ही में कई बार आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में ऐसी घटनाएं हुईं, इसलिए पुलिस ने यह कड़ा कदम उठाया है।
यह फैसला सिर्फ गोपालगंज में ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गया है। हाल ही में आर्केस्ट्रा से जुड़ी दो बड़ी घटनाओं के कारण पुलिस ने यह कदम उठाया है। 23 मई की रात शहर के साधु चौक के पास एक शादी समारोह में डांस के दौरान विवाद हुआ, जिसमें ऑर्केस्ट्रा से जुड़े युवकों ने मिलकर दूल्हे को अगवा कर लिया था। कुछ दिन पहले भोजपुरी की मशहूर डांसर माही मनीषा और उनके बॉडीगार्ड पर भी ऑर्केस्ट्रा में विवाद के दौरान हमला हुआ था। इसी वजह से पुलिस ने ऑर्केस्ट्रा पर पूरी तरह रोक लगा दी है।