Punjab & Haryana, State

सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को सामान्य समय के अनुसार खोलने के आदेश जारी कर दिए: साक्षी साहनी

अमृतसर
भारत-पाकिस्तान जंग के बीच सीजफायर होने के बाद जहां हालात सामान्य हो रहे हैं तो वहीं जिला प्रशासन की तरफ से आए दिन मॉक ड्रिल किए जाने के बीच जिला मैजिस्ट्रेट एव डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को सामान्य समय के अनुसार खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले गत दिवस सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक स्कूल खोलने के आदेश जारी किए गए थे, फिलहाल एक बार फिर से हालात सामान्य नजर आ रहे हैं और जिला प्रशासन भी पूरी ढील दे रहा है।

रात को 8 बजे बंद हुईं स्ट्रीट लाइट्स
गत दिवस जिला प्रशासन की तरफ से लोगों को स्वैच्छिक ब्लैकआऊट की अपील की गई थी जिसमें प्रशासन की तरफ से स्ट्रीट लाइट्स को बंद कर दिया गया और लोगों से अपील की थी कि घरों के बाहर व गार्डन आदि की लाइटस को बंद रखा जाए, लेकिन 14 मई के दिन ब्लैकआऊट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन बिजली बोर्ड की तरफ से रात 8 बजे स्ट्रीट लाइट्स को बंद कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *