रांची
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) परीक्षा 2024 पेपर लीक मामले की जांच कर रही CID ने IRB के 5 जवान समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें इंडियन रिजर्व बटालियन-8 गोड्डा के पांच जवान, असम राइफल का एक जवान, गृह रक्षा वाहिनी का एक जवान व असम राइफल के जवान का भतीजा शामिल है. CID ने बताया अभी तक की जांच में मेन पेपर लीक होने के कोई सबूत मिला है. इस पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
CID ने बताया कि 21 और 22 सितंबर 2024 को राज्य के सभी जिलों में जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई थी. इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र देने के नाम पर धोखाधड़ी की है. इसके साथ ही कुछ अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी जारी है.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा पिछले साल सितंबर में आयोजित हुई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक हो जाने के सिलसिले में राज्य आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के पांच जवानों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान, यह पता लगा कि परीक्षा से पहले प्रतिभागियों को पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर एक गिरोह के सदस्यों ने रुपये जमा करवाए थे, जिससे लोगों के बीच पेपर लीक होने की अफवाह और संदेह फैल गया. बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए आठ लोग इसी गिरोह से जुड़े हुए हैं.
गिरफ्तार आरोपी कुंदन कुमार (ओबरा), रोबिन कुमार (धनबाद), अखिलेश कुमार (सतगांवा), गौरव कुमार (हंटरगंज) , अभिलाश कुमार (गावां, गिरिडीह) आरआरबी आठ गोड्डा के सिपाही. हाेमगार्ड निवास कुमार राय और राम निवास राय (जम्होर निवासी, औरंगाबाद) असम राइफल्स का जवान है. जम्होर निवासी आठवां आरोपी कविराज उर्फ मोटू है. वह राम निवास राय का भतीजा है.