धनबाद
झारखंड के धनबाद में बीते बुधवार को अक्षय तृतीया पर लोगों ने खूब खरीदारी की। लोगों ने आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स, गुड्स, फर्नीचर, ऑटोमोबाइल आदि की जमकर खरीदारी की।
बाजार में चांदी एवं हीरे के आभूषणों की भी खूब बिक्री हुई। मारुति की 140, महिंद्रा की 30, किया की 15, टाटा की 28, नेक्सा की 60 तो वही टोयोटा की 30 गाड़ियों की डिलीवरी हुई। कई ग्राहकों ने एसी, कूलर, फ्रिज सहित कई अन्य उपकरणों की खरीदारी की। ग्राहकों ने टू बीएचके, थ्री बीएचके, फोर बीएचके फ्लैट्स के साथ-साथ विला और बंगलो की भी बुकिंग कराई है। इन सबसे करोड़ों का कारोबार हुआ है।
बड़े कारोबारियों के अनुसार शहर में लगभग 193 करोड़ का कारोबार हुआ है। कारोबारियों ने बताया कि सबसे अधिक खरीदारी अभिजीत मुहूर्त पूर्वाहन 11:36 बजे से दोपहर 12 बजे हुई। इसके बाद दोपहर तीन बजे से सूर्यास्त काल और लाभ बेला तक लोग खरीदारी करते रहे।