State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

क्रिसमस, नववर्ष पर कार्यक्रम आयोजित करने की लेनी होगी अनुमति

क्रिसमस, नववर्ष पर कार्यक्रम आयोजित करने की लेनी होगी अनुमति

TIL Desk लखनऊ:👉 क्रिसमस एवं नए वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की लेनी होगी अनुमति । रिजोर्ट , पब , रेस्टोरेंट , पार्क में होने वाले कार्यक्रमों की जिला प्रशासन से लेनी होगी अनुमति ।

बिना अनुमति के नहीं कर पाएंगे किसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन । जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति लेना होगा अनिवार्य । बिना जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के कार्यक्रम करवाना पड़ सकता है भारी ।

8 महीने का कारावास और 20 हज़ार रुपए का लग सकता है जुर्माना । होटल , रिजॉर्ट , रेस्टोरेंट ,क्लब, पब , पार्क के संचालको को भी प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी । 20 दिसंबर तक पोर्टल के जरिए कर सकते हैं आवेदन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *