Punjab & Haryana, State

आपात स्थिति में चिकित्सा सेवाएं देने पीजीआई चंडीगढ़ ने जम्मू-कश्मीर भेजी अपनी मेडिकल टीम

चंडीगढ़
भारत-पाकिस्तान के तनाव के बाद देश अलर्ट मोड पर है। इसी के बीच पीजीआई चंडीगढ़ ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी मेडिकल टीम को जम्मू-कश्मीर भेज दिया है।  पीजीआई की मेडिकल टीम में डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर्स और ट्रांसपोर्ट सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं। पीजीआई की मेडिकल टीम आपात स्थिति में घायलों की मदद और चिकित्सा सेवाएं देने के लिए भेजी गई है। टीम का नेतृत्व जीएमसी जम्मू के प्रिंसिपल-कम-डीन डॉ. आशुतोष गुप्ता करेंगे।

पीजीआई की मेडिकल टीम ये शामिल
एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. अमित शर्मा और डॉ. सचिन, जनरल, वेस्कुलर सर्जरी से डॉ. स्वपनेश साहू और डॉ. गोकुल कृष्णन, ऑर्थोपेडिक्स से डॉ. हिमांशु कंवर और डॉ. उदित के. जयंत, प्लास्टिक सर्जरी से डॉ. महेश और डॉ. सचिन सी. नायर को भेजा गया है। नर्सिंग स्टाफ में नरिंदर त्यागी और रमेश कुमार, जबकि ट्रांसपोर्ट सपोर्ट के लिए शिवनाथ, प्रदीप कुमार और लखवीर सिंह को टीम में शामिल किया गया है।
 
हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है मेडिकल टीमः PGI डायरेक्टर
पीजीआई के डायरेक्टर विवेक लाल ने बताया कि पीजीआई की मेडिकल टीम हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। प्राथमिकता मरीजों की जान बचाने और इमरजेंसी को प्रभावी ढंग से संभालने की है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के भीतर भी सभी आपात सुविधाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एडवांस ट्रॉमा सेंटर में विशेष तैयारियां की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *