Madhya Pradesh, State

प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल में पहली बार रात्रि विश्राम, 23 फरवरी को मंत्रियों-विधायकों से करेंगे सीधी चर्चा

भोपाल

राजधानी भोपाल में पहली बार ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) का 24 फरवरी से आयोजन होने जा रहा है। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम इसके एक दिन पहले भोपाल आएंगे और पहली बार रात्रि विश्राम करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को भोपाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में शाम को आयोजित होगी और करीब दो घंटे चलेगी। खास बात यह है कि यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी राज्य के मंत्रियों और विधायकों के साथ इस तरह की सीधी चर्चा करेंगे। साथ ही उनके साथ डिनर करेंगे।

पीएम के साथ इस बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और विधायकों व मंत्रियों के प्रभावी कार्य करने पर चर्चा होने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मार्गदर्शन देंगे। इससे पहले ओडिशा में भी प्रधानमंत्री जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुके हैं।  

दो दिन का है पीएम का दौरा
प्रधानमंत्री मोदी का मध्य प्रदेश दौरा दो दिन का है। 23 फरवरी को वे छतरपुर में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले बालाजी सरकार कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। यह अस्पताल बागेश्वर धाम ट्रस्ट द्वारा बनवाया जा रहा है। इसके बाद वे भोपाल आएंगे। यहां राजभवन में उनके रात्रि विश्राम का कार्यक्रम प्रस्तावित है। 24 फरवरी को वे भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का उद्घाटन करेंगे और सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे।

राज्यपाल निवास में रात्रि विश्राम करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम को भोपाल पहुंचेंगे। यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में रात बिताएंगे। वे राज्यपाल निवास में रात्रि विश्राम करेंगे। उनके इस प्रवास को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) का राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में शुभारंभ करेंगे।

सीएम आज दिल्ली में भाजपा सरकार के शपथ समारोह में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौर से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और दोनों उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल दिल्ली दौरे पर रहेंगे। 20 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में तीनों नेता शामिल होंगे।

सीएम सचिवालय ने पीएमओ को भेजा प्रस्ताव
भाजपा विधायक प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान उनसे मिलना चाहते थे। इसलिए मुख्यमंत्री सचिवालय ने पीएमओ को एक प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव में 23 फरवरी की शाम को भाजपा विधायकों के साथ रात्रिभोज का अनुरोध किया गया है। अगर पीएमओ इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है तो पीएम मोदी और 166 भाजपा विधायकों के बीच रात्रिभोज बैठक होगी। इस बैठक में राज्य भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। यह रात्रिभोज राजभवन में आयोजित होगा और राज्यपाल मंगू भाई पटेल इसके मेजबान होंगे।

पीएमओ से नहीं मिला कोई जवाब
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा, 'जब प्रधानमंत्री यहां आएंगे तो वह विधायकों और भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।' हालांकि अभी तक पीएमओ से रात्रिभोज बैठक की पुष्टि नहीं हुई है। राज्य भाजपा के सूत्रों के अनुसार पीएमओ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। एक सूत्र ने बताया, 'प्रधानमंत्री मोदी आमतौर पर राज्यों में रात्रि विश्राम नहीं करते हैं। हालांकि, अगर वह 23 और 24 फरवरी की दरम्यानी रात को यहां रुकते हैं, तो शायद पार्टी विधायकों के साथ रात्रिभोज बैठक की व्यवस्था की जा सकती है। लेकिन अब तक, यह एक प्रस्ताव है जो सीएम सचिवालय से भेजा गया है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *