मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी
सीएएफ आरक्षक को गांजे की तस्करी करने के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार। खड़गंवा पुलिस ने राजनांदगांव के पेण्ड्री से हिरासत में लेकर पूछताछ कर गांजे के तस्करी में किया गिरफ्तार। आरक्षक बुंदेलाल 8वीं बटालियन पेण्ड्री राजनांदगांव में पदस्त है।
पुलिस का कहना है कि 28 अप्रैल को सुरेश कुमार नाम के व्यक्ति को 2 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ करने के बाद सुरेश ने पुलिस को बताया कि आरक्षक बुंदेलाल के द्वारा गांजा दिया जाता था। उसके बताये गए पाते पर ले जाकर देता था। जिसके एवाज में एक हजार रूपये मिलते थे। सीएएफ आरक्षक का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने सरगुजा आईजी व जिले के पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दी गई। उनके आदेश अनुसार मामले की जांच बारीकी से की गई। जिसके बाद पुलिस को पता चला कि सीएएफ आरक्षक की सुरेश से कई बार बात हुई है और जांच के दौरान इससे संबंधित सबूत भी मिले।
जिसके बाद आईजी व जिले के पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर आरक्षक बुंदेलाल को राजनांदगांव से हिरासत में लेकर खड़गंवा थाना लाया गया। पूछताछ करने पर उनसे कहा कि वह ओडिशा से गांजा लाकर यहां सप्लाई किया करता है। आरोपी आरक्षक बुंदेलाल खड़गवा के कौरीमार ग्राम का रहने वाला है।