Madhya Pradesh, State

कांग्रेसी रहे भाजपाई को पुलिस ने दबोचा, नाबालिग से दुराचार का मामला

टीकमगढ़
अपने आपको कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रहे नेता के करीबी बताने बाले कांग्रेसी और फिर भाजपा का दामन थामकर सांसद प्रतिनिधि रहे भाजपाई संजू यादव को सोमवार के दिन पुलिस कप्तान से मिलकर लौटने के एन मौके पर एसपी दफ्तर के बाहर एक नाबालिग़ बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को संरक्षण एवं उन्हें अपने होटल में दुष्कर्म करने के लिए जगह उपलब्ध कराने मे उनकी भूमिका को लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा हिरासत मे लिया गया है।
सदर कोतवाली के टीआई पंकज शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी छिपाने और दुष्कर्म की घटना कारित करने के लिए होटल मे कमरा उपलब्ध कराने मे संजू यादव की भूमिका की जाँच की जा रही है जाँच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा।
पुलिस कप्तान की संवेदनशीलता आई काम
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सदर कोतवाली द्वारा दो दिनों तक रिपोर्ट न लिखे जाने पर पीड़ित परिवार के समाज के लोगों ने पुलिस कप्तान से मामला दर्ज करने की गुहार लगाई। जिसपर पुलिस कप्तान ने अपनी संवेदनशील पहचान को बरकरार रखते हुए मामला दर्ज करने हेतु निर्देशित किया था। गौरतलब है कि गत 1 मार्च को नाबालिग पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ, रोहित साहू और विशाल साहू के खिलाफ इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई कि उन्होंने शहर के कान्हा होटल, ‘जो कांग्रेसी से भाजपाई बने संजू यादव संचालित करते हैं,’मे उक्त दोनों आरोपियों ने उनके साथ जबरन ले जाकर बलात्कार किया और घटना के फोटो लेकर उन्हें पिछले कई दिनों से उन्हीं फोटो को सार्वजानिक करने का भय दिखाकर लाखों रूपये ऐंठ लिए । पुलिस ने मामले को लेकर रोहित और विशाल साहू के खिलाफ, धारा 363,366,384, 376, 3/4 पोक्सो अधिनियम की धाराओं मे प्रकरण कायम किया ।
कांग्रेस पार्टी ने की कार्यवाही की मांग
पूर्व मंत्री व सदर विधायक यादवेन्द्र सिंह, खरगापुर विधायक चंदा सिंह गौर, रेखा चौधरी, किरण अहिरवार, गौरव शर्मा, जिलाध्यक्ष नवीन साहू सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन पुलिस कप्तान को सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है, साथ ही भाजपा के शासन में कानून व्यवस्था की बदतर हालात का आरोप लगाया।
संजू को भाजपा ने पार्टी से बाहर किया
हाल ही में भाजपा की नई जिलाध्यक्ष बनी सरोज राजपूत ने एक पत्र जारी करते हुए बताया कि कान्हा होटल में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में संजू यादव पर आरोप लगाया जा रहा है, जिस कारण पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। इस कृत्य से छवि खराब होने व अनुशासन हीनता की परिधि में होने के कारण संजू यादव को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष  अमित नुना का कहना है कि संजू यादव बीते चुनाव के दौरान टोलफ्री नम्बर से मिलने बाली सदस्यता से सदस्य बने थे।
 सादगी की आड़ में संरक्षण
सदर विधायक यादवेन्द्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद डॉ वीरेन्द्र कुमार द्वारा ऐसे लोगों को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने को लेकर कहा है कि सांसद जी की सादगी की मिसाल भाजपा देती है और वे सादगी की आड़ में गलत लोगों को संरक्षण देने का काम करते हैं। भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है। भाजपा की चाल , चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *