बटाला
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल किया है।
बटाला पुलिस ने हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर विदेशी संचालकों मनिंदर बिल्ला और मन्नू अगवान द्वारा चलाए जा रहे बीकेआई आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए छह गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
शराब की दुकान के बाहर ग्रेनेड हमले का किया था प्रयास
आरोपितों की पहचान जतिन कुमार उर्फ रोहन, बीरिंदर सिंह उर्फ साजन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित और सुनील कुमार हुई है। इस मॉड्यूल ने बटाला में एक शराब की दुकान के बाहर ग्रेनेड हमला करने का प्रयास किया था।
गिरफ्तार आरोपितों को पुर्तगाल स्थित मनिंदर बिल्ला और बीकेआई मास्टरमाइंड मन्नू अगवान से सीधे निर्देश मिल रहे थे। जिन्होंने हाल ही में अमेरिका में हैप्पी पाशियां की गिरफ्तारी के बाद परिचालन जिम्मेदारी संभाली थी।
मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ आरोपी जतिन
जतिन कुमार पुलिस द्वारा बरामदगी के लिए ले जाए जाने के दौरान मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया था। उसने पुलिस पर गोलियां चलाईं और जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। उसे बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बटाला के सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में बीएनएस और यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों से एक 30 बोर पिस्तौल बरामद हुआ है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव द्वारा यह जानकारी अपने एक्स हैंडल पर दी गई है और इस मामले को लेकर एसएसपी बटाला द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।