पटियाला
पटियाला में सेना के कर्नल और उनके बेटे की पिटाई के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि सेना के कर्नल और उसके बेटे की पिटाई की पूरी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई थी।
इस मामले में परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। दरअसल, ये पूरा विवाद पार्किंग को लेकर शुरू हुआ, जिसके बाद आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने सेना के कर्नल और उनके बेटे की जमकर पिटाई की। इस मामले में SSP नानक सिंह ने संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि जांच 45 दिनों में पूरी हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सेना अधिकारी के मामले में हम माफी मांगते हैं, हम सेना का पूरा सम्मान करते हैं।