इटावा पुलिस को मिली बड़ी सफलता भीड़ भाड़ वाले मंदिरों में भीड़ का लाभ उठाकर लूट और चैन स्नेचिंग करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश l
TIL Desk इटावा:इटावा पुलिस को मिली बड़ी सफलता भीड़ भाड़ वाले मंदिरों में भीड़ का लाभ उठाकर लूट और चैन स्नेचिंग करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश l प्रदेश भर के भीड़ भाड़ वाले मंदिरों में भीड़ का लाभ उठाकर लूट और चैन स्नेचिंग करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश l
14 महिलाये गिरफ्तार, लाखो रुपये के लूटी हुई 7 चेन और 4 मंगलसूत्र बरामद आगरा, प्रयागराज, बनारस, मथुरा समेत अलग अलग जनपदों की रहने वाली है गिरफ्तार महिलाये l एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश के कई प्रसिद्ध मंदिरों में और मेला इत्यादि में घटनाओ को अंजाम देती है महिलाये l
एसएसपी ने बताया कि पूरे प्रदेश के किसी भी जनपद में लगने वाले मेला या प्रसिद्ध मंदिरों में होने वाली भीड़ की जानकारी रखती है महिलाये l ग्रुप बनाकर रहती है गिरफ्तार महिलाये और ट्रेन से यात्रा कर अलग अलग जनपदों में देती है घटनाओ को अंजाम l
एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम निरी0 राकेश कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर, उ0नि0 ललित कुमार, उ0नि0 इन्द्रेश कुमार, उ0नि0 विनय कुमार द्विवेदी और उनकी टीम को 20 हज़ार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है l
*बाइट-संजय कुमार वर्मा एसएसपी इटावा*