State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

‘आपरेशन मुस्कान’ के तहत उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की पुलिस ने खोये हुए 101 मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपें*

'आपरेशन मुस्कान' के तहत उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की पुलिस ने खोये हुए 101 मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपें*

TIL Desk/Banda: यूपी के बांदा में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए मोबाइलों का एक बड़ा जखीरा बरामद कर मोबाइल मालिकों को बुलाकर वापस किया है | इन मोबाइलों की कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है । आपको बता दें कि बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बांदा जनपद के सभी थानों से मोबाइल खोने से संबंधित सभी एप्लीकेशन मंगवा कर एसओजी और साइबर टीम को इन मोबाइलों की लोकेशन पता कर इनकी बरामदगी के काम पर लगाया था, लगातार कई दिन की मेहनत के बाद बांदा पुलिस ने बांदा और बांदा के बाहर अन्य जिलों से 101 मोबाइल फोन बरामद किए | जिनकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है । आज पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सभी 101 मोबाइल के मालिकों को पुलिस लाइन के सभागार में बुलाकर उन्हें उनके खोए हुए मोबाइल वापस सौंपें ।

मोबाइल वापस पाकर सभी बेहद खुश नजर आए और पुलिस को आभार व्यक्त करते रहे। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने सभी थानों से मोबाइल खोने से संबंधित सारी पत्रावली मंगवा कर उसका डाटा कलेक्ट किया और एसओजी और साइबर सेल की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस कर जहां पर भी जिनके पास थे या जिन मोबाईल जाने अनजाने में बेंच दिए गए थे उन सभी से बात कर उनको बताया गया कि यह मोबाइल खोए हुए हैं या चोरी के हैं और उन सभी ने उन मोबाइलों को पुलिस को वापस कर दिया | जिनको उनके स्वामियों तक पहुंचाया गया है | पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का कहना है कि इनमें जो चोरी के मोबाइल है उस पर जांच की जा रही है ताकि आरोपियों को भी बेनकाब किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *