State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

पुलिसकर्मियों ने मंत्री स्वाति सिंह को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में घुसने से रोका

पुलिसकर्मियों ने मंत्री स्वाति सिंह को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में घुसने से रोका

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे थे । इन्ही कार्यक्रमों के दौरान प्रतापगढ़ जिले की प्रभारी स्वाति सिंह जब लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में जा रही थीं तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया और अंदर नहीं जाने दिया।

जिला प्रतापगढ़ के एसपी कार्यालय की ओर से अवगत कराया गया कि पुलिसकर्मी स्वाति सिंह को पहचान नहीं पाए इसलिए ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई । हालांकि, बाद में डीएम और एसपी ने स्थिति संभाली और स्वाति सिंह मान गईं और वापस गेस्ट हाउस लौट आईं। प्रदेश सरकार की ओर से स्वाति सिंह को प्रतापगढ़ जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। कार्यालय की ओर से यह भी कहा गया कि स्वाति सिंह को अपना परिचय देना चाहिए था।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के इस रवैये से नाराज भारतीय जनता पार्टी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस धक्कामुक्की और नारेबाजी से नाराज होकर स्वाति सिंह गेस्ट हाउस से वापस लौट गईं। हालांकि, बाद में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद मंत्री स्वाति सिंह वापस गेस्ट हाउस पहुंचीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *