हांसी
हांसी पुलिस जिला के अंतर्गत सदर थाना के गांव सिसाय बोलान में लड़ाई झगड़ा की सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 टीम के पुलिस कर्मचारियों पर हमला किया गया। इंचार्ज ईएसआई भगत सिंह ने बताया कि वीरवार शाम करीब 6:30 बजे उन्हें डायल 112 पर सूचना मिली थी कि सिसाय बोलान निवासी बबीता का अपने पति सतीश से झगड़ा हो गया है। जिसकी सूचना पर गांव में डायल 112 की टीम पहुंची तो टीम ने दोनों पति-पत्नी को समझा बुझा कर शांत कर दिया। घटना की जानकारी लेने के बाद जब पुलिसकर्मी वहां से लौटने लगे तो सतीश कुमार ने घर में रखा हुआ फर्राटा पंखा उठाकर भगत सिंह पर दे मारा। जिस कारण उसके पैर और हाथ में चोट आई।
शोर सुनकर गाड़ी में बैठे चालक EHC मुकेश ने जब भगत सिंह को छुड़वाने की कोशिश की और सतीश को पकड़कर गाड़ी में बैठने लगा। तो सतीश ने उसके हाथ पर मुंह से काट दिया और वर्दी फाड़ने की कोशिश की। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। दोनों घायल पुलिसकर्मी हांसी के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे है। पुलिस ने ESI भगत सिंह के बयान पर हमला और सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है और घायल पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है।