Madhya Pradesh, State

स्वच्छता से ही सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार : सहकारिता मंत्री सारंग

भोपाल
सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता के संदेश को आत्मसात कर अपने कार्य क्षेत्र को भी स्वच्छ बनायें। स्वच्छता से ही सकारात्मकता का संचार होता है। जिस प्रकार हम घर और घर के आसपास स्वच्छता रखते हैं, उसी प्रकार अपने कार्यस्थल पर साफ-सफाई के लिये हर माह एक नियत तारीख पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। मंत्री श्री सारंग ने गुरुवार को अपेक्स बैंक मुख्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई कर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के तहत चलाये जा रहे स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। पूरे प्रदेश में 10 हजार से अधिक सहकारी संस्थाओं के परिसरों में यह अभियान एक साथ चलाया गया।

स्वभाव और संस्कारों में भी स्वच्छता जरूरी
मंत्री श्री सारंग ने कहा ‍कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत सहकारिता का उन्नयन, विकास और सहकारिता के माध्यम से देश का नवनिर्माण करना ही लक्ष्य है। समाज और देश के नवनिर्माण के लिये सहकारिता के माध्यम से पूरी कार्य पद्धति को सार्थक और सकारात्मक बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने स्वभाव और संस्कारों में भी स्वच्छता के साथ काम करने की बात कही। यह वर्ष सहकारिता के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण को समर्पित है।

सुव्यवस्थित रिकॉर्ड और उपयुक्त साफ-सफाई रखें
मंत्री श्री सारंग ने अपेक्स बैंक मुख्यालय के भूतल पर शाखा की साफ-सफाई एवं क्लियरिंग व रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि बिजली की वायरिंग आदि को सुव्यवस्थित करवाया जाये, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की आशंका न रहे। पुराने स्क्रेप का सामान नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अपलेखित कराया जाए। वे कभी भी मुख्यालय या किसी भी शाखा का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि उनके कक्ष में व्यवस्थित रिकॉर्ड रखें और उपयुक्त साफ-सफाई हो। वाहन चालक अपने वाहन की एवं लिफ्टमैन लिफ्ट की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें। स्वच्छता अभियान का उद्देश्य सभी की साफ-सफाई में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सहकारिता के प्रति लोगों को आकर्षित कर अधिक से अधिक इस अभियान से जोड़कर प्रधानमंत्री और केन्द्रीय सहकारिता मंत्री के निर्देशों के अनुरूप "अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025" के लक्ष्य को प्राप्त करना है।

ग्राहक संतुष्टि पर प्रसन्नता जाहिर
मंत्री श्री सारंग ने शाखा में उपस्थित ग्राहकों से कर्मचारियों के व्यवहार और कार्य पद्धति को जाना। इस पर ग्राहकों से बैंक की सेवाएं उत्कृष्ट बताये जाने पर मंत्री श्री सारंग ने प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान विधायक श्री अमर सिंह यादव, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक श्री मनोज पुष्प, उप सचिव श्री मनोज सिन्हा, अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक श्री मनोज गुप्ता, वि.क.अ. श्री अरूण माथुर, श्री एच.एस. वाघेला, अपेक्स बैंक के उप महाप्रबंधकद्वय श्री आर.एस. चंदेल और श्री के.टी. सज्जन मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *