TIL Desk लखनऊ :मुख्य निर्वाचन अधिकारी की प्रेस कांफ्रेंस l कल दस लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा l मतदान सुबह 7 से शाम 6 तक चलेगा l लाइन में लगे मतदाता को वोट देने दिया जाएगा l दो लोकसभा क्षेत्र में RO मुख्य विकास अधिकारी है l
आठ में RO जिलाधिकारी है l सुरक्षा सुनिश्चित कराई जा रही है l एक करोड़ नवासी लाख 714 मतदाता है l सबसे अधिक मतदाता आगरा में है l सबसे कम मतदाता एटा में है l कुल 100 प्रत्याशी मैदान में है l सबसे कम 20 फिरोजाबाद क्षेत्र में है l
12339 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है l 1887 सेक्टर मजिस्ट्रेट कल मतदान में तैनात रहेंगे l तीसरे चरण में 25819 ईवीएम इस्तेमाल होंगे l लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है l 370 आदर्श पोलिंग स्टेशन बनाए गए है l
वोटर इनफोर्शन स्लिप पहुंचा दी गई है l 27 अक्टूबर से 4 मई तक 12 लाख एपिक कार्ड्स का वितरण कराया गया है l 12 दस्तावेजों में से किसी से भी उसकी पहचान मान्य होगी l मतदान से संबंधित शिकायत के लिए हेल्पलाइन 24 घंटे खुली रहेगी l
छाया की व्यवस्था और पीने के पानी की भी व्यवस्था कराई गई है l मतदाताओं के साथ विनम्र और सुहर्दपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए गए है l हर दो घंटो में चुनाव प्रतिशत की जानकारी दी जाएगी l शिवपाल की शिकायत पर बोले निर्वाचन अधिकारी l
मेरे पास अभी सूचना नहीं आई है l बदायूं में वकीलों द्वारा सट्टेबाजी पर बोले l कोई भी अपराध करेगा तो कार्यवाई की जायेगी l