State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की प्रेस कांफ्रेंस

मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की प्रेस कांफ्रेंस

TIL Desk लखनऊ:👉उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा क्षेत्र में मतदान सकुशल संपन्न हुआ l चौथे चरण के लिए शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फरूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच लोकसभा क्षेत्र में मतदान हुआ l

6 बजे तक औसत मतदान प्रतिशत 58.09% के आस पास हुआ l 13 में से 5 से 6 ऐसे लोकसभा छेत्र है जहां मतदान प्रतिशत बढ़ा है l पिछली बार 2019 मे मतदान प्रतिशत 58.75 था, इस बार 58% के आस पास हुआ है l

सबसे अधिक मतदान खीरी में हुआ 64.73% सबसे कम मतदान कानपुर में हुआ 53.06%

चुनाव में सभी 26,588 मतदेय स्थलों हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी |

2,250 सेक्टर मजिस्ट्रेट 287 जोनल मजिस्ट्रेट 111 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा 2,990 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *