TIL Desk लखनऊ:31 दिन चुनाव के रहते अब 31 सवाल करेंगे सरकार से कांग्रेस । प्रेस ब्रीफिंग होगी लगातार। कल से इसकी शुरुवात होगी। देश के रक्षा मंत्री और लोकसभा लखनऊ से प्रत्याशी राजनाथ सिंह और अमेठी से स्मृति ईरानी ने आज पर्चा दाखिल किया है। सवाल है की देश की जनता और प्रदेश की जनता आपको क्यों मौका दे। आपको वोट क्यों दे।
रक्षा मंत्री जी नैतिकता के आधार पर जवाब दे। चीन की सेना भारत में लद्दाख की सीमा में घुसकर बैठी है। पेट्रोलिंग हमारी सेना नही कर सकती। चीन की सेना ने हमारे वीर आर्मी के अधिकारी की मूर्ति तोड़ दी जो लगाई गई थी। अरुणाचल और भूटान में पूरे गांव बसाए गए है चीन द्वारा। इसे लेकर राजनाथ जवाब दे।
देश जानना चाहता है की चीन के सामने आखिर यहां की सरकार के नुमाइंदों के चेहरे पीले क्यों पड़ जाते है। अमेठी में स्मृति इतनी ने सिर्फ अपना भव्य बंगला बनाया है और कौन से कार्य अमेठी में किए। ये बताए कोई पांच कार्य बता दे। कांग्रेस ने अमेठी में बहुत काम किया विकास किया, स्कूल, हॉस्पिटल, तमाम टेकनोलाजी इंस्टीट्यूट, सैकड़ों सौगात अमेठी को कांग्रेस ने दी।
जो प्रोजेक्ट्स कांग्रेस कर रही थी उन्हे रोकने का काम स्मृति ईरानी ने किया है। राहुल गांधी ने जो काम की बुनियाद रखी उसे नुकसान पहुंचाया। काम रोकने का कार्य स्मृति ने किया है। कुछ चैनल ने इसकी सच्चाई पर स्टोरी की उसे रुकवा दिया गया।